उत्तराखंडदेहरादून

जनहित में मिसाल: प्राकृतिक आपदा पीड़ितों की मदद को एमडीडीए अधिकारियों-कर्मचारियों ने दिया एक दिन का वेतन

देहरादून: मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने एक अनुकरणीय कदम उठाते हुए उत्तरकाशी के धराली और चमोली जिले के थराली में हाल ही में आई भीषण आपदा से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए सराहनीय पहल की है।

विगत दिनों इन क्षेत्रों में आई प्राकृतिक आपदा के कारण भारी जनहानि हुई। कई परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया और सैकड़ों लोग जीवन की मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। प्रभावित इलाकों में आज भी खाद्यान्न, जस्ती और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कड़ी जरूरत बनी हुई है।

जनहित को सर्वोपरि मानते हुए एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने निर्णय लिया है कि प्राधिकरण में कार्यरत सभी नियमित अधिकारी और कर्मचारी अपने सितंबर माह के एक दिन का वेतन आपदा पीड़ितों की मदद के लिए देंगे। इस राशि को संकलित कर मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में जमा कराया जाएगा।

इस पहल से आपदा पीड़ितों को तात्कालिक राहत मिलने के साथ ही यह संदेश भी गया है कि संकट की घड़ी में सरकारी संस्थान और कर्मचारी समाज के साथ मजबूती से खड़े हैं। इस निर्णय की व्यापक स्तर पर सराहना की जा रही है।

बंशीधर तिवारी ने कहा कि आपदा की इस विकट घड़ी में प्रभावित परिवारों की पीड़ा हम सभी की साझा पीड़ा है। एक दिन का वेतन देना हमारे कर्तव्य और सामाजिक दायित्व का प्रतीक है। यह योगदान छोटा जरूर है, लेकिन इसका उद्देश्य प्रभावित परिवारों को यह विश्वास दिलाना है कि पूरा प्रदेश उनके साथ खड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button