
उत्तरकाशी, गुरुवार: जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने साल्ड–ऊपरीकोट–भराणगांव मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया और यातायात व्यवस्थाओं की स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क पर बने गहरे गड्ढों, मार्ग पर उगी झाड़ियों, उखड़ी सतह और जल निकासी की खराब व्यवस्था पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने और सड़क को दुरुस्त करने के कड़े निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि ज्ञानशु–साल्ड–ऊपरीकोट–भराणगांव तक 17 किमी लंबे इस मोटर मार्ग की स्थिति बेहद दयनीय है, इसलिए जल्द से जल्द रेस्टोरेशन और ब्लैकटॉप का कार्य शुरू किया जाए।
निरीक्षण के दौरान जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल गोसाई, सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई राखी खंडूरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।