पेयजल निगम के 27 कार्मिकों को उत्कृष्ट कार्य करने पर किया सम्मानित

देहरादून।
उत्तराखण्ड पेयजल निगम में 15 अगस्त के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम बहुत धूम धाम से मनाया गया। इस मौके पर दूरस्थ क्षेत्रों से भी कार्मिक प्रधान कार्यालय में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता उदय राज सिंह प्रबन्ध निदेशक द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद वित्तीय वर्ष 2021-22 में पेयजल निगम उत्कृष्ट कार्य करने हेतु कुल 27 कार्मिको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है जिसमें प्रमुख रूप से जयंक पाण्डे सहायक अभियंता को पुरस्कार दिया गया तथा प्रधान कार्यालय से अन्य कार्मिको के साथ-साथ ही नवीन थापा को भी सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर उपस्थित कार्मिकों ने प्रबन्ध निदेशक का आभार प्रकट किया और कहा कि उनके कार्यकाल में निगम की वित्तीय स्थिति में सुधार हुआ है। अब सेवानिवृत्त कार्मिको एवं सेवारत कार्मिकों को पेंशन एवं वेतन ससमय भुगतान किया जा रहा है।