
थराली (चमोली), 6 अक्टूबर: थराली तहसील क्षेत्र में एक सैन्यकर्मी द्वारा किशोरी से छेड़खानी का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि रविवार दोपहर किशोरी अपने पालतू कुत्ते को टहलाने के लिए घर के बाहर गई थी। इस दौरान एक व्यक्ति ने उसे बुलाया और कैंटीन का सामान दिखाने के बहाने अंदर ले जाकर छेड़खानी की। किशोरी किसी तरह आरोपी के चंगुल से निकलकर घर पहुंची और अपनी मां को घटना की जानकारी दी।
परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालनी शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि आरोपी एक सैन्यकर्मी है। सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि सेना के संज्ञान में यह मामला आया है और संबंधित आरोपों की जांच की जा रही है।