
देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की परीक्षा में हुए पेपर लीक प्रकरण की जांच अब निर्णायक चरण में पहुंच रही है। इस मामले की जांच के लिए गठित एकल सदस्यीय न्यायिक आयोग बुधवार (8 अक्टूबर) को राजधानी देहरादून में जनसुनवाई करेगा।
आयोग अध्यक्ष न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी करेंगे सुनवाई
आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) यूसी ध्यानी इस दौरान पेपर लीक से प्रभावित अभ्यर्थियों, अभिभावकों और संबंधित पक्षों की शिकायतें और बयान सुनेंगे।
आयोग इससे पहले हल्द्वानी और टिहरी में भी जनसुनवाई कर चुका है, जहां बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने अपनी समस्याएं और साक्ष्य प्रस्तुत किए थे।
कहां और कब होगी जनसुनवाई
देहरादून में यह जनसुनवाई सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में आयोजित की जाएगी। आयोग ने सभी प्रभावित या संबंधित व्यक्तियों से अपील की है कि वे अपने दस्तावेज़, साक्ष्य या लिखित अभ्यावेदन के साथ उपस्थित हों ताकि जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके।
पृष्ठभूमि: 21 सितंबर की परीक्षा से जुड़ा मामला
बता दें कि 21 सितंबर को आयोजित यूकेएसएसएससी की भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के आरोप सामने आने के बाद राज्य सरकार ने विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया था।
इस घटना के विरोध में प्रदेशभर में युवाओं ने लगातार आठ दिन तक प्रदर्शन किया था, जिसके बाद सरकार ने मामले की न्यायिक जांच के लिए एकल सदस्यीय आयोग का गठन किया।
अब तक की जांच प्रगति
आयोग अब तक कई जिलों से साक्ष्य जुटा चुका है और परीक्षार्थियों से सीधे संवाद के माध्यम से वास्तविक तथ्यों तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है। जनसुनवाई का उद्देश्य है कि कोई भी प्रभावित व्यक्ति अपनी बात सीधे आयोग के सामने रख सके।