स्पोर्ट्स

भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, मिचेल मार्श संभालेंगे कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। नियमित कप्तान पैट कमिंस चोट के कारण इस दौरे से बाहर हैं। उनकी अनुपस्थिति में मिचेल मार्श को वनडे और टी20 दोनों टीमों की कमान सौंपी गई है। सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी।

वनडे टीम में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और ओपनर मैथ्यू शॉर्ट की वापसी हुई है। स्टार्क ने हाल ही में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन अब वे भारत के खिलाफ 50 ओवर के प्रारूप में खेलते नजर आएंगे।

चार नए बदलाव

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज की तुलना में इस बार टीम में चार बदलाव किए गए हैं। मिचेल स्टार्क, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू रेनशॉ और मिचेल ओवेन को शामिल किया गया है। वहीं, एरॉन हार्डी, मैथ्यू कुहनेमन और मार्नस लाबुशेन को टीम से बाहर किया गया है।

 टी20 सीरीज से पहले अहम तैयारी

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज 29 अक्टूबर से शुरू होगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो मैचों के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें नाथन एलिस और जोश इंगलिस की वापसी हुई है। यह सीरीज अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी के लिहाज से बेहद अहम है।

चयन समिति के प्रमुख जॉर्ज बेली ने कहा कि सीरीज के बाद कुछ खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट के लिए आराम दिया जा सकता है ताकि वे टेस्ट सीजन की तैयारी कर सकें।

 ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा।

ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम (पहले दो मैचों के लिए)

मिचेल मार्श (कप्तान), शॉन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा।

 भारत के खिलाफ कड़ी चुनौती

भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को वनडे और टी20 दोनों प्रारूपों में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। भारतीय टीम हाल में शानदार फॉर्म में है और रोहित शर्मा व विराट कोहली की वापसी के बाद और भी मजबूत नजर आ रही है। वहीं, स्टार्क की वापसी ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी को मजबूती देगी, लेकिन पैट कमिंस की गैरमौजूदगी टीम के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।

यह सीरीज दोनों टीमों के लिए न केवल विश्व कप की तैयारी का मंच बनेगी, बल्कि आने वाले टेस्ट सीजन की दिशा भी तय कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button