उत्तराखंडदेहरादून

करवाचौथ की खरीदारी ने देहरादून के बाजारों में बढ़ाई रौनक, सुहागिनों ने सुबह-सुबह लगवाई मेहंदी

देहरादून, 09 अक्टूबर: करवा चौथ के मौके पर देहरादून के बाजारों में त्योहारी रौनक नजर आ रही है। सुहागिनें पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना के लिए व्रत रख रही हैं, और इस अवसर पर शृंगार, मेहंदी और पूजा सामग्री की खरीदारी में जुटी हैं।

 मेहंदी के लिए लगी लंबी कतारें

पलटन बाजार में सुहागिनें मेहंदी लगवाने के लिए सुबह से ही कतारों में नजर आईं। इस बार थ्रीडी मेहंदी की मांग सबसे अधिक रही। मेहंदी कलाकार सुबह से देर शाम तक व्यस्त रहे।

 साड़ी, लहंगा और गाउन की बढ़ी मांग

करवा चौथ पर साड़ी की खरीदारी तो हमेशा की तरह रही, लेकिन इस बार लहंगा और गाउन की मांग भी बढ़ गई है। युवतियां और महिलाएं अपने लुक को सजाने के लिए नए डिज़ाइन और फैशन के कपड़े खरीदती दिखीं।

कॉस्मेटिक और ज्वेलरी दुकानों में भी भीड़

कॉस्मेटिक और ज्वेलरी की दुकानों पर भी ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ रही। महिलाओं ने गहनों, श्रृंगार सामग्री और मेकअप प्रोडक्ट्स की खरीदारी में कोई कसर नहीं छोड़ी।

त्योहार ने बढ़ाई खरीदारी का उत्साह

करवा चौथ के इस मौके पर बाजारों में खरीदारी का उत्साह सुबह से ही चरम पर था। दुकानदारों ने बताया कि इस बार लोगों का क्रय व्यवहार पिछले सालों की तुलना में काफी उत्साही रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button