New Delhiउत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से उत्तराखंड की जल विद्युत परियोजनाओं और खेल विश्वविद्यालय के लिए समर्थन मांगा

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से भेंट की और उत्तराखंड में सात जल विद्युत परियोजनाओं (कुल क्षमता 647 मेगावाट) के विकास और निर्माण हेतु समर्थन की मांग की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य गंगा और उसकी सहायक नदियों की निर्मलता, अविरलता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने युवाओं के रोजगारपरक अवसर बढ़ाने के लिए हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने की योजना का भी उल्लेख किया। इसके लिए गौलापार क्षेत्र में लगभग 12.317 हेक्टेयर वन भूमि हस्तांतरित करने का प्रस्ताव वन विभाग को भेजा गया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश देने का अनुरोध किया।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सैद्धांतिक सहमति देते हुए उत्तराखंड सरकार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर सचिव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, भारत सरकार श्री तन्मय कुमार, उत्तराखंड के प्रमुख सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, और स्थानिक आयुक्त श्री अजय मिश्रा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button