
11 अक्टूबर, 2025 को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, देहरादून स्थित वर्चुअल स्टूडियो के माध्यम से राज्य के कुल 840 विद्यालयों में वर्चुअल कक्षाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालयी शिक्षा मंत्री, डॉ. धन सिंह रावत, रायपुर विधायक उमेश शर्मा, अपर सचिव शिक्षा रंजना राजगुरू, राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा दीप्ति सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि वर्चुअल कक्षाओं का उद्देश्य राज्य के दूरस्थ विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। इन कक्षाओं के माध्यम से प्रतिकूल मौसम या दूरस्थ स्थानों में पढ़ाई के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आएगी। साथ ही, बच्चों में प्रतिस्पर्धा और आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिल सकेगी। सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए छात्र-छात्राओं को दोतरफा संवाद की सुविधा भी मिलेगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न छात्र-छात्राओं से बातचीत कर उनके प्रश्नों का उत्तर दिया और उनका मार्गदर्शन किया। छात्रों ने बताया कि वर्चुअल कक्षाओं के माध्यम से किताबों की सामग्री को वीडियो और 3D एनीमेशन के जरिए आसानी और मजेदार तरीके से समझ पा रहे हैं।
विद्यालयी शिक्षा मंत्री ने भी छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि वर्चुअल कक्षाओं के जरिए छात्र न केवल उत्तराखंड, बल्कि देश और दुनिया के अन्य बच्चों से भी जुड़ सकेंगे। इससे उन्हें नए विचार, अनुभव और वैश्विक स्तर पर सीखने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम में निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, उप राज्य परियोजना निदेशक, टीसीआईएल कंपनी के अधिकारी और समग्र शिक्षा के अन्य अधिकारी, समन्वयक तथा कार्मिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. भगवती प्रसाद मैन्दोली ने किया, जबकि समन्वय उप राज्य परियोजना निदेशक अजीत भंडारी द्वारा किया गया।