
देहरादून: सहस्रधारा रोड स्थित एटीएस कॉलोनी में बिल्डर पुनीत अग्रवाल के अवैध निर्माण पर अब एमडीडीए ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। एटीएस रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी की शिकायत पर की गई जांच में बिल्डर के स्वीकृत नक्शों में गड़बड़ी सामने आई है। एमडीडीए ने इस मामले में नक्शे निरस्त करने की सिफारिश करते हुए बिल्डर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देश पर गठित जांच समिति ने पाया कि बिल्डर पुनीत अग्रवाल और उनकी मां ऊषा अग्रवाल के नाम पर स्वीकृत नक्शों में नियमों का उल्लंघन किया गया है। जांच रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि निर्माण कार्य स्वीकृत मानकों से भिन्न तरीके से किया गया है।
एटीएस रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने बिल्डर पर आरोप लगाया था कि उसने प्राधिकरण को गुमराह कर नक्शा स्वीकृत कराया और फिर उसमें मनमाने तरीके से निर्माण किया। जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर अब संबंधित भवनों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी संभव है।