
देहरादून, 14 अक्टूबर: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। देहरादून निवासी एक युवक को इटली में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगों ने 11 लाख रुपये हड़प लिए। आरोपी युवक को दो लाख रुपये मासिक वेतन, फ्री रहना-खाना और दो साल के वीजा का लालच देकर अपने जाल में फंसा ले गए।
पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने वादा किया था कि उसे इटली में होटल मैनेजमेंट से जुड़ी नौकरी दिलाई जाएगी। उन्होंने उसे दस्तावेज़ और टिकट तैयार कराने के नाम पर किस्तों में लाखों रुपये वसूल लिए। लेकिन जब युवक को वीजा मिला तो वह मात्र चार महीने का निकला।
जब पीड़ित ने आरोपियों से इस बारे में पूछताछ की और नौकरी की मांग की, तो उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद युवक ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। चार आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि विदेश में नौकरी के नाम पर किसी भी व्यक्ति या एजेंसी को बिना सत्यापन के पैसा न दें और केवल अधिकृत माध्यमों से ही वीजा या रोजगार संबंधी प्रक्रिया पूरी करें।