
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल ने शनिवार सुबह तहसील देहरादून के ग्राम आर्केडियाग्रांट में धान की फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं दरांती उठाकर कृषकों के साथ खेत में उतरकर फसल की कटाई की।
प्रयोग के दौरान 43.30 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाले प्लॉट में 17 किलो 500 ग्राम धान की उपज प्राप्त हुई। इस प्रयोग का संपादन राजस्व उप निरीक्षक द्वारा जीसीईएस एवं सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से किया गया। खेत से ही उत्पादन के आंकड़े भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड किए गए।
इन आंकड़ों का उपयोग फसलों की औसत उपज निर्धारित करने के साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किया जाता है।