
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सहस्त्रधारा क्षेत्र में हाल ही में आपदा से प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर नुकसान की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया और राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और किसी को भी असहाय महसूस नहीं होने दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने आपदा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने स्थानीय नागरिकों को भरोसा दिलाया कि राहत वितरण और पुनर्वास के सभी कार्य पारदर्शिता के साथ किए जाएंगे।
स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री की तत्परता और संवेदनशीलता के लिए आभार व्यक्त किया तथा राज्य सरकार द्वारा की जा रही त्वरित कार्रवाई की सराहना की।