
नैनीताल: प्रसिद्ध मॉल रोड स्थित ओल्ड लंदन हाउस में सोमवार देर रात फिर से भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, हालांकि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, देर रात इमारत से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर सर्विस को सूचना दी। मौके पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां पहुंचीं और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग ने इमारत की ऊपरी मंजिलों में रखे फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य सामान को पूरी तरह नुकसान पहुंचाया।
स्थानीय व्यापारियों और रहवासियों ने बताया कि इमारत में पहले भी आग लग चुकी है। गौरतलब है कि इसी ओल्ड लंदन हाउस में 27 अगस्त को भीषण आग लगी थी, जिसमें दूसरी और तीसरी मंजिल पर आग फैलने से एक बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई थी। दो माह बाद फिर से इसी इमारत में आग लगने की घटना ने सुरक्षा और बिजली व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र को घेर लिया और आग बुझाने के बाद मलबे की जांच शुरू की। फिलहाल आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए विद्युत विभाग और फोरेंसिक टीम को जांच के निर्देश दिए गए हैं।
स्थानीय लोगों ने नगर प्रशासन से मांग की है कि इमारत की सुरक्षा जांच की जाए और आग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए स्थायी इंतज़ाम किए जाएं। बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है।