
नैनीताल: शहर के मॉल रोड स्थित ओल्ड लंदन हाउस में सोमवार देर रात लगी आग ने एक बार फिर प्रशासनिक तैयारियों की पोल खोल दी। घटना के दौरान फायर हाइड्रेंट सूखे मिले, जिससे दमकल विभाग को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पानी की कमी के चलते दमकलकर्मियों को आसपास के होटलों और घरों के बाथरूम से पाइप जोड़कर पानी का छिड़काव करना पड़ा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर देर से पहुंची और पहुंचने के बाद भी पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। शुरुआती आग को तुरंत बुझाया जा सकता था, लेकिन पानी न मिलने के कारण आग ने तेजी से फैलकर पूरी इमारत के हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया।
इमारत के भीतर रखे इलेक्ट्रॉनिक सामान, फर्नीचर और कपड़े पूरी तरह जलकर खाक हो गए। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है।
स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि शहर के व्यस्त इलाके में बार-बार आग लगने की घटनाओं के बावजूद प्रशासन ने अब तक स्थायी समाधान नहीं निकाला है। लोगों ने नगर निगम और फायर सर्विस विभाग से फायर हाइड्रेंट सिस्टम की नियमित जांच और रखरखाव की मांग की है।
गौरतलब है कि इसी ओल्ड लंदन हाउस में 27 अगस्त को भी आग लगी थी, जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। दो माह के भीतर यह दूसरी बड़ी घटना है, जिसने शहर के अग्निशमन इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
फायर ब्रिगेड अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। वहीं प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।