
देहरादून: राजधानी देहरादून में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस और अन्य बलों द्वारा जंगल क्षेत्र में सघन कांबिंग की जा रही है।
सूचना के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी। घायल बदमाशों को तुरंत उपचार के लिए नजदीकी सीएचसी डोईवाला भेजा गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जौलीग्रांट हॉस्पिटल रेफर किया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी देहरादून मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बाद में अस्पताल पहुंचकर अधिकारियों से पूरी घटना की जानकारी ली।

बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाश दून चिकित्सालय के सामने हुई फायरिंग के मुख्य अभियुक्त हैं। इन पर कोतवाली नगर देहरादून में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है।
पुलिस ने मौके से एक स्कूटी, दो तमंचे, जिंदा राउंड और एक खोखा राउंड बरामद किए हैं। फिलहाल फरार बदमाश की तलाश में पुलिस की कई टीमें जंगल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।