उत्तराखंडदेहरादून

दून पुलिस की अनोखी पहल — प्यार से सिखाया ट्रैफिक रूल्स का पाठ

त्योहारी सीजन में एसएसपी देहरादून के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक यातायात की नई सोच से जागरूक हुए वाहन चालक

देहरादून: यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए देहरादून पुलिस ने एक अनोखी पहल की है। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में त्योहारी सीजन के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए विशेष कार्ययोजना लागू की गई।

इस दौरान दून यातायात पुलिस ने “EEE” (Education, Engineering, Enforcement) कॉन्सेप्ट पर प्रभावी रूप से कार्य किया।

Education (शिक्षा): वाहन चालकों और आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाए गए।

Engineering (अभियांत्रिकी): प्रमुख चौराहों और तिराहों पर डायवर्जन, बैरिकेडिंग और उचित साइनेज की व्यवस्था की गई, साथ ही पार्किंग स्थलों का चिन्हीकरण कर सुगम यातायात सुनिश्चित किया गया।

Enforcement (प्रवर्तन): नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की गई, जिसमें नो-पार्किंग और रॉन्ग साइड ड्राइविंग के चालान शामिल थे।

इसी क्रम में दून पुलिस ने रेलवे क्रॉसिंग और व्यस्त इलाकों में wrong lane, double lane और zebra crossing के नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों को अनोखे तरीके से समझाया। पुलिस ने फ्लेक्सी पोस्टरों के जरिए उनकी गलती का एहसास कराया और प्यार भरे लहजे में कहा—
“Sir, जय हिंद! देखिए सर, आप traffic rules break कर रहे हैं। ये अच्छी बात नहीं है सर, please follow the rules.”

पुलिस की इस पहल से वाहन चालकों को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने भविष्य में नियमों का पालन करने का वादा किया।

त्योहारी भीड़ के बावजूद देहरादून में यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रही। इसका श्रेय यातायात पुलिस के समर्पित कर्मियों और ड्यूटी पर तैनात रिक्रूट आरक्षियों की मेहनत और कर्तव्यनिष्ठा को जाता है, जिन्होंने पूरे मनोयोग से व्यवस्था संभाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button