धर्मनगरी में जनता का बड़ा फैसला — खारास्रोत शराब ठेका बंद

मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल — आज धर्मनगरी की जनता ने एक नई कहानी लिख दी। जब शासनादेशों ने आंखें मूंद लीं और विभागों ने कान बंद कर लिए, तब जनता ने स्वयं आगे बढ़कर न्याय का मार्ग चुना। खारास्रोत क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने वह कर दिखाया, जो लंबे समय से प्रशासनिक स्तर पर अनसुना रहा — विवादित शराब ठेका बंद करा दिया।

पिछले कई दिनों से क्षेत्र में भारी विरोध, युवाओं का धरना और संतों का समर्थन देखने को मिला। इसके बावजूद न तो सरकार ने कदम उठाया, न आबकारी विभाग ने कोई कार्रवाई की। अंततः जनता ने ठेका बंद नहीं किया, बल्कि पाप का एक द्वार सील कर दिया — वह भी पूरी शांति और गरिमा के साथ, बिना आक्रोश के।

अब धर्मनगरी की जनता के इस निर्णय का सम्मान होना तय है। यह कदम केवल एक ठेका बंद करने का नहीं, बल्कि ऋषिकेश की धार्मिक पहचान को पुनर्स्थापित करने का प्रतीक बन गया है।