
देहरादून: पटेलनगर थाना क्षेत्र में हुई हिट एंड रन की घटना में पुलिस ने उस कार का पता लगा लिया है, जिसने बीते दिनों छात्रा को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जांच में सामने आया है कि दुर्घटना में शामिल कार रुड़की की है। फिलहाल कार को बरामद कर लिया गया है और चालक की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार, बीते सप्ताह छात्रा को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई है और वह अभी कोमा में है। उसकी एक बड़ी सर्जरी हो चुकी है, लेकिन अभी भी उसे वेंटिलेटर सपोर्ट की आवश्यकता है।
पुलिस ने घटना के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसके आधार पर कार की पहचान की गई। जांच में पता चला कि यह कार रुड़की क्षेत्र के एक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है। वाहन को बरामद कर लिया गया है, जबकि चालक की पहचान के लिए पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है।
थाना पटेलनगर पुलिस के अनुसार, आरोपी चालक के खिलाफ हिट एंड रन का मामला दर्ज किया गया है। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि हादसे के वक्त वाहन कौन चला रहा था — मालिक स्वयं या कोई अन्य व्यक्ति।
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, छात्रा की हालत में अभी सुधार नहीं हुआ है। डॉक्टरों की एक टीम उसकी निरंतर निगरानी कर रही है। परिजनों ने सरकार और पुलिस प्रशासन से आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।