
देहरादून: उत्तराखंड की धामी सरकार ने प्रदेशवासियों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराने के लिए बड़ा कदम उठाया है। सरकार राज्यभर में 65 नए जन औषधि केंद्र स्थापित करने जा रही है।
इस प्रस्ताव पर सोमवार को आयोजित विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान विस्तार से चर्चा हुई, जिसके बाद इसे मंजूरी दी गई। नए जन औषधि केंद्र खुलने से दूरदराज और पर्वतीय क्षेत्रों में सस्ती जेनेरिक दवाएं आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी।
सरकार का कहना है कि इस योजना से न केवल आम जनता को राहत मिलेगी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच भी मजबूत होगी। इन केंद्रों पर जेनेरिक दवाओं की उपलब्धता से लोगों के इलाज का खर्च काफी हद तक कम हो जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सभी नए जन औषधि केंद्रों की स्थापना चरणबद्ध तरीके से की जाएगी। इसके लिए आवश्यक भूमि, स्टाफ और लाइसेंस प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी व्यक्ति महंगी दवाओं के अभाव में इलाज से वंचित न रहे। जन औषधि केंद्र इस दिशा में एक मजबूत कदम साबित होंगे।