
नैनीताल में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे के दौरान वीवीआईपी रूट के पास एक होमस्टे में आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके के लिए रवाना हुईं और आठ किलोमीटर तक इलाके में खोजबीन की, लेकिन कहीं भी आग नहीं मिली।
बताया गया कि राष्ट्रपति का कैंची धाम दौरा प्रस्तावित था। सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को आग लगने का संदेश मिला था, जिसके बाद अग्निशमन दल को तुरंत जांच के लिए भेजा गया। जांच में सूचना झूठी निकली। अब पुलिस सूचना देने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है।