
देहरादून: में आयोजित स्पर्श हिमालय महोत्सव में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने अपनी प्रस्तुति से समूचे पंडाल में भक्ति और उत्साह का माहौल बना दिया। जब उन्होंने मीरा बाई का प्रसिद्ध भजन “प्रभु पीर मिटेगी जब वैद्य सांवरिया होए” गाया, तो पूरा कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
मंत्री मेघवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दौर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का है, जहां तकनीक तेजी से बदल रही है। उन्होंने कहा कि हमें इन परिवर्तनों से डरने की बजाय इनसे प्रेरणा लेकर नई संभावनाओं की ओर बढ़ना चाहिए। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे केवल चुनौतियों पर बात न करें, बल्कि उन पर लिखें, सोचें और समाधान प्रस्तुत करें।
उन्होंने कहा कि एआई के युग में भी मानव मूल्यों और सृजनात्मकता का कोई विकल्प नहीं है। तकनीक हमारी सोच को तेज कर सकती है, लेकिन भावनाओं और संवेदनाओं का स्थान केवल इंसान ही ले सकता है।
कार्यक्रम में उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति, कला और पारंपरिक ज्ञान को प्रदर्शित करने वाले अनेक आयोजन हुए। लोक कलाकारों ने राज्य की लोकधुनों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिनसे दर्शक झूम उठे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, साहित्यकार, कलाकार और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। सभी ने मंत्री मेघवाल के भजन और उनके प्रेरक विचारों की सराहना की।