
देहरादून: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी सविन बंसल तड़के 5:30 बजे एफआरआई परिसर पहुंचे।
राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती महोत्सव के तहत एफआरआई में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कार्यक्रम स्थल पर 24×7 कार्यों की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है।
इसी क्रम में जिलाधिकारी सविन बंसल ने सुबह तड़के आयोजन स्थल का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि कार्यक्रम को भव्य और व्यवस्थित रूप में संपन्न कराया जा सके।