
देहरादून: प्रेमनगर क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें खनन सामग्री से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया और उन्होंने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार, पलवल गांव से खनन सामग्री लेकर आ रहा ट्रैक्टर-ट्रॉली जब प्रेमनगर के लक्ष्मीपुर इलाके में पहुंचा, तो अचानक सड़क किनारे जा रहे एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को समझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में खनन सामग्री से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली अक्सर तेज रफ्तार में निकलते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। उन्होंने प्रशासन से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने बताया कि फरार चालक की तलाश जारी है और मामले की जांच की जा रही है।