
दिल्ली एयरपोर्ट के ऑटोमेशन सिस्टम में आई तकनीकी खराबी के कारण उत्तराखंड आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर दूसरे दिन भी असर देखने को मिला। देहरादून सहित अन्य शहरों के लिए उड़ानें देरी से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
शनिवार सुबह से ही दिल्ली एयरपोर्ट पर सिस्टम फेल होने की वजह से उड़ानों के शेड्यूल प्रभावित रहे। एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की गड़बड़ी के चलते देहरादून, पंतनगर और जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए आने वाली कई उड़ानें निर्धारित समय से देर से पहुंचीं।
देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर शुक्रवार को भी स्थिति कुछ ऐसी ही रही थी, जब दिल्ली से आने वाली फ्लाइट्स औसतन 45 मिनट से लेकर डेढ़ घंटे तक की देरी से पहुंचीं। शनिवार को भी इंडिगो और एयर इंडिया की दिल्ली-देहरादून फ्लाइट्स निर्धारित समय से काफी देर से लैंड कीं।
हालांकि, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, जयपुर और मुंबई से आने वाली उड़ानें निर्धारित समय पर पहुंचीं, जिससे यात्रियों को कुछ राहत मिली। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी टीम लगातार सिस्टम को दुरुस्त करने में जुटी है।
सूत्रों के मुताबिक, ऑटोमेशन सिस्टम में तकनीकी फेल्योर के कारण रनवे ऑपरेशन और गेट असाइनमेंट की प्रक्रिया प्रभावित हुई है, जिसके चलते उड़ानों की लैंडिंग और टेकऑफ में देरी हो रही है। दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति जांचने के बाद ही हवाई अड्डे के लिए रवाना हों।
खबर लिखे जाने तक दिल्ली एयरपोर्ट पर मरम्मत कार्य जारी था और स्थिति को सामान्य करने के प्रयास जारी हैं।