
देहरादून, 8 नवंबर 2025: उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों के लिए एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार आंदोलनकारियों की सेवा और बलिदान को कभी नहीं भूलेगी। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों की पेंशन बढ़ाने की घोषणा की।
कार्यक्रम का आयोजन देहरादून स्थित कचहरी परिसर के शहीद स्थल और पुलिस लाइन में किया गया, जहां मुख्यमंत्री ने राज्य आंदोलन में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और सभी आंदोलनकारियों तथा उनके परिवारों का सम्मान किया। इस दौरान शहीदों की स्मृति में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की गई, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति और सम्मान की भावना से भर उठा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष और बलिदान से ही यह राज्य अस्तित्व में आया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार आंदोलनकारियों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार आंदोलनकारियों की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष तंत्र तैयार कर रही है, ताकि उनकी हर मांग का समय पर निस्तारण किया जा सके।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राज्य आंदोलनकारी, उनके परिजन, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में राज्य के शहीदों और आंदोलनकारियों को नमन किया।