
देहरादून: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस का रजत जयंती समारोह आज भव्य रूप से मनाया जा रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को 8260 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात देंगे।
कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री 28000 किसानों के खातों में फसल बीमा योजना के अंतर्गत 62 करोड़ रुपये की राशि भी जारी करेंगे। यह राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11:30 बजे देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान (FRI) पहुंचेंगे। इसके बाद 11:45 बजे वे राज्य के विकास से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
दोपहर 12:05 बजे, प्रधानमंत्री प्रदेश के विभिन्न हितधारकों और लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे, जहां वे राज्य की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे।
अंत में 12:30 बजे, प्रधानमंत्री उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे और प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे।
इस अवसर पर राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया है। देहरादून सहित सभी जिलों में स्थापना दिवस को लेकर उत्साह का माहौल है। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है और प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।