उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री पहुंचे

देहरादून, 09 नवंबर 2025 — उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देहरादून पहुंचे। उनके आगमन पर राजधानी का माहौल उत्साह और देशभक्ति के रंग में रंग गया। फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) में आयोजित इस भव्य समारोह में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। अनुमान है कि कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोग शामिल हुए।

प्रधानमंत्री ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड की धरती ने हमेशा देश को नई दिशा देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास को गति देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही हैं। प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड को “आस्था, संस्कृति और साहस की भूमि” बताते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में यह राज्य पर्यटन, कृषि, प्राकृतिक संसाधनों और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूएगा।

अपने संबोधन में उन्होंने राज्य में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं का भी उल्लेख किया, जिनमें सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में किए जा रहे कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस दौरान एफआरआई परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रशासन और पुलिस ने व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विस्तृत तैयारियां की थीं। बड़ी संख्या में स्वयंसेवक, अधिकारी और पुलिस कर्मी तैनात रहे ताकि आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।

जनसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित राज्य सरकार के मंत्री, विधायक और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। पूरे देहरादून में आज दिनभर रजत जयंती समारोह की झलक देखने को मिली, जहां जगह-जगह सजावट, झंडे और रोशनी से शहर जगमगा उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button