उत्तराखंडदेहरादून

प्रधानमंत्री मोदी ने की उत्तराखंड की सराहना, कहा—‘वेड इन इंडिया’ के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन बन रहा है देवभूमि

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड रजत जयंती समारोह में राज्य की उपलब्धियों और संभावनाओं की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड तेजी से विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा ने इस साल श्रद्धालुओं की ऐतिहासिक संख्या दर्ज की है। केवल केदारनाथ धाम में ही इस वर्ष 17 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, जो उत्तराखंड की धार्मिक और पर्यटन क्षमता का प्रमाण है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज उत्तराखंड इको-टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म, फिल्म शूटिंग और वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में पूरे देश और दुनिया में प्रसिद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड ‘वेड इन इंडिया’ के लिए भी एक उत्कृष्ट स्थान बनकर उभर रहा है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य सरकार द्वारा ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को बढ़ावा देने की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के कई पारंपरिक उत्पादों को अब जीआई टैग प्राप्त हुआ है, जिससे यहां के स्थानीय उत्पादों की पहचान देशभर में बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि ‘बदरी गाय’ का घी और ‘बेडू’ जैसे पारंपरिक उत्पाद अब लोगों की पहली पसंद बन रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जीआई टैग प्राप्त उत्पादों को हर घर तक पहुंचाना आवश्यक है, और इस दिशा में ‘हाउस ऑफ हिमालय’ जैसी पहलें उत्तराखंड के उत्पादों को एक साझा मंच पर ला रही हैं।

प्रधानमंत्री ने बताया कि अब उत्तराखंड के कई उत्पाद डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं, जिससे उपभोक्ताओं को इन तक पहुंचना आसान हुआ है और स्थानीय उत्पादकों की आय भी बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि अब तक उत्तराखंड के विकास के मार्ग में कई चुनौतियां आईं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकारों ने हर चुनौती का डटकर सामना किया और राज्य को निरंतर आगे बढ़ाया। प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने समान नागरिक संहिता (UCC) और जनसांख्यिकीय परिवर्तन (Demographic Change) जैसे संवेदनशील मुद्दों पर साहसिक निर्णय लेकर पूरे देश में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड आज आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और आने वाले वर्षों में यह राज्य देश की आर्थिक और सांस्कृतिक ताकत का केंद्र बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button