सुरक्षित-असुरक्षित स्पर्श के बारे में बालिकाओं को बताया
देहरादून।
राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माजरा में एम.सी.एफ. चाइल्डलाइन 1098 देहरादून द्वारा कक्षा 6 से 10वीं तक की बालिकाओं के साथ ऑनलाइन सेफ्टी, बाल विवाह व बाल श्रम, सुरक्षित-असुरक्षित स्पर्श पर विस्तार से चर्चा की गई ।
बालिकाओं ने कहा की वह फेसबुक, इंस्टाग्राम व व्हाट्सएप पर किसी अजनबी के साथ दोस्ती नहीं करेंगी। वह अपना फोटो भी कभी किसी को नही देंगे।
बालिकाओं ने कहा की अभी भी लड़कियों की शादी बहुत जल्दी हो जाती है। उनकी गांव जाकर शादी करवा दी जाती है । उन्होंने कहा की वह 18 वर्ष से पहले शादी नही करेंगी और यदि अब उनकी नजर में किसी लड़की की शादी 18 वर्ष से पहले होगी तो वह इसकी जानकारी 1098 पर जरूर देंगे।
बालिकाओं ने कहा की कभी कभी उन्हें किसी का छूना बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता, उन्हें बहुत अजीब सा महसूस होता है। उन्होंने कहा की यदि अब उनके साथ ऐसा होगा तो वह इसकी जानकारी किसी भरोसेमंद को बताएंगी जैसे मम्मी, टीचर व 1098 ।
इस कार्यक्रम में चाइल्डलाइन से हेमंत धीमान, जसवीर रावत, तृप्ति, अंकित व स्कूल से श्रीमती विनीता पंवार, मुस्कान, अनुराधा, काजल, आसना व स्वाति इत्यादि शामिल हुए।
धन्यवाद
दीपिका पंवार
केंद्र समन्वयक
एम.सी.एफ. चाइल्डलाइन देहरादून