उत्तराखंडदेहरादून

अवैध निर्माणों पर एमडीडीए की सख्त कार्रवाई, सहस्त्रधारा रोड, विधौली और कंडोली क्षेत्र में कई भवन सील

देहरादून, 13 नवम्बर 2025: मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने एक बार फिर अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में सख्त कार्रवाई की है। प्राधिकरण की टीम ने सहस्त्रधारा रोड, विधौली और कंडोली क्षेत्रों में चल रहे कई अवैध व्यवसायिक और आवासीय निर्माणों को सील कर दिय।

कार्रवाई का विवरण

13 नवम्बर को प्राधिकरण की टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी कर निम्नलिखित अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की।

स्वरजीत सिंह द्वारा साईं मंदिर, विधौली रोड के निकट किए जा रहे अवैध व्यवसायिक निर्माण को संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के आदेश पर सील किया गया।

सिकन्दर द्वारा विधौली रोड साईं मंदिर के पास किए गए अवैध निर्माण पर सीलिंग की गई।

अली द्वारा कंडोली रोड, लिवेश लिविंग हॉस्टल के पास किए जा रहे निर्माण को सील किया गया।

तसलीम द्वारा कंडोली अड्डा में किए जा रहे अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर भवन सील किया गया।

विवेक नोडियाल द्वारा कंडोली मंदिर के पास किए जा रहे अवैध निर्माण पर भी सीलिंग की गई।

इन कार्रवाइयों में सहायक अभियंता निशान्त कुकरेती, अवर अभियंता मनवीर पंवार और सुपरवाइजर मौके पर मौजूद रहे।

इसके अलावा, प्राधिकरण की एक अन्य टीम ने सहस्त्रधारा रोड क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की।

मयंक गुप्ता द्वारा पैसिफिक गोल्फ के पास किए जा रहे बहुमंजिला अवैध निर्माण को सील किया गया।

विक्रांत कुमार द्वारा हेलीपैड, सहस्त्रधारा रोड के पास किए गए बहुमंजिला निर्माण पर भी कार्रवाई की गई।

नितिन मुदगल द्वारा सहस्त्रधारा रोड पर किए जा रहे अवैध व्यवसायिक निर्माण को सील किया गया।

इस कार्रवाई में सहायक अभियंता शैलेन्द्र सिंह रावत, अवर अभियंता विदिता कुमारी, उमेश कुमार और सुपरवाइजर मौजूद रहे।

अवैध निर्माणों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं – बंशीधर तिवारी

एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि राजधानी में अनियमित और अवैध निर्माणों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि प्राधिकरण का उद्देश्य शहर के विकास को नियोजन, पारदर्शिता और सुरक्षा के साथ आगे बढ़ाना है। बिना स्वीकृति या मानचित्र अनुमोदन के निर्माण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बंशीधर तिवारी ने कहा कि एमडीडीए के क्षेत्राधिकार में किसी भी प्रकार की मनमानी निर्माण गतिविधि शहर की सुंदरता, सुरक्षा और नियोजित विकास के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य देहरादून को स्वच्छ, सुंदर और नियोजित शहर के रूप में विकसित करना है, और इसके लिए सभी नागरिकों को नियमों का पालन करते हुए सहयोग देना चाहिए।

प्राधिकरण की इस सख्त कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने सराहा है और इसे शहर में बढ़ते अवैध निर्माणों पर नियंत्रण की दिशा में ठोस कदम बताया है।

स्वीकृत मानचित्र के अनुरूप निर्माण करें – मोहन सिंह बर्निया

एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा नियमित निरीक्षण किया जा रहा है और जहां भी बिना अनुमति या स्वीकृति के निर्माण कार्य पाए जा रहे हैं, वहां तत्काल सीलिंग या ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे स्वीकृत मानचित्र के अनुरूप ही निर्माण करें।

एमडीडीए की चेतावनी

सचिव मोहन सिंह बर्निया ने चेतावनी दी कि नियमों के विपरीत निर्माण करने वालों पर अब और कठोर कदम उठाए जाएंगे। जिन निर्माणधारकों ने अवैध रूप से भवन खड़े किए हैं, वे स्वेच्छा से निर्माण रोकें और नियमानुसार

मानचित्र स्वीकृत करवाएं, अन्यथा कार्रवाई तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button