उत्तराखंडदेहरादून

वकीलों ने किया चक्का जाम, सिविल कैंपस में रैन बसेरा निर्माण का कड़ा विरोध जारी

देहरादून: सिविल कैंपस परिसर में रैन बसेरा (शेल्टर होम) बनाए जाने के प्रस्ताव को लेकर देहरादून के वकीलों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को चौथे दिन भी हरिद्वार रोड पर चक्का जाम कर अपना विरोध दर्ज कराया। वकीलों का कहना है कि सिविल कैंपस में रैन बसेरा निर्माण किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा, क्योंकि इससे न्यायिक कार्यों में बाधा उत्पन्न होगी और कैंपस का माहौल भी प्रभावित होगा।

वकीलों की मुख्य मांग: चेंबर निर्माण की दिशा में तत्काल कार्रवाई

अधिवक्ताओं ने स्पष्ट कहा है कि उनकी प्राथमिक मांग सिविल कैंपस में अधिवक्ताओं के लिए चेंबर का निर्माण है। उनका आरोप है कि बार-बार आग्रह करने के बावजूद प्रशासन इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठा रहा है। वहीं रैन बसेरा बनाने जैसी योजनाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है, जिसे वह किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेंगे।

विधायक प्रीतम सिंह ने जताया समर्थन

गुरुवार को हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान विधायक प्रीतम सिंह भी मौके पर पहुंचे और वकीलों की मांगों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि वकीलों की चेंबर संबंधी मांगें पूरी तरह जायज हैं और वह मामले को प्रशासन के समक्ष मजबूती से रखेंगे।

प्रीतम सिंह स्वयं बार एसोसिएशन के सदस्य भी हैं, इसलिए उन्होंने वकीलों को आश्वस्त किया कि इस मुद्दे पर वह उनके साथ खड़े हैं।

वाहन चालकों को हुई भारी परेशानी

लगातार चार दिनों से जारी चक्का जाम के चलते हरिद्वार रोड पर यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। कई घंटों तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। हालांकि, पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों के माध्यम से यातायात सुचारू करने की कोशिश की, लेकिन commuters को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

अधिवक्ताओं ने दी चेतावनी

वकीलों का कहना है कि यदि उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। वे तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे, जब तक प्रशासन सिविल कैंपस में रैन बसेरा निर्माण की योजना वापस नहीं लेता और चेंबर निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं करता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button