उत्तराखंडदेहरादून

पत्रकार पर हमले के विरोध में उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा का प्रदर्शन, सरकार पर लापरवाही के आरोप

देहरादून:उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के महानगर अध्यक्ष रामकुमार शंखधर ने हल्द्वानी में पत्रकार पर हुए हमले के विरोध में आज देहरादून के राजपुर रोड स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर सांकेतिक विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि राज्य में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं और आम नागरिक से लेकर पत्रकार तक कोई भी सुरक्षित नहीं रह गया है।

सरकार प्रचार में व्यस्त, कानून व्यवस्था चरमराई” — शंखधर

शंखधर ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार झूठे प्रचार में मर्यादाएं लांघ चुकी है, जबकि जमीनी स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था तेजी से बिगड़ रही है।

हल्द्वानी में पत्रकार पर हुए हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा:

“जब कोई पीड़ित व्यक्ति शासन-प्रशासन से निराश हो जाता है, तब पत्रकार ही उसकी आवाज बनते हैं। दुनिया का कोई भी अंधेरा समाज के मसीहा पत्रकारों की कलम से निकले प्रकाश को मिटा नहीं सकता। पत्रकार ही वह वर्ग है जो युवा, महिला, बुजुर्ग और दिव्यांगों की लड़ाई निर्भीक होकर लड़ता है।”

मोर्चा ने पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग की

राज्यभर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने स्पष्ट कहा है कि वह प्रत्येक नागरिक के सम्मान और उत्तराखंड के स्वाभिमान से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगा।

शंखधर ने नेता सदन और विपक्ष दोनों से आगामी विधानसभा सत्र में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एक कठोर और प्रभावी कानून लाने की मांग की।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा 

अगर सदन इस गंभीर मुद्दे को टालता है, तो इसका जवाब सड़कों पर दिया जाएगा।

राज्यपाल को सौंपा जाएगा मांग पत्र

मोर्चा ने घोषणा की कि जल्द ही देहरादून महानगर की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने संबंधी मांग पत्र सौंपेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button