
देहरादून, 15 नवम्बर 2025: एसजीआरआर विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ नर्सिंग में फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें नए छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत औपचारिक परिचय और स्वागत भाषण के साथ हुई, जिसके बाद छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।
फ्रेशर्स पार्टी में आयोजित नृत्य प्रदर्शन ने दर्शकों को पूरी तरह मंत्रमुग्ध कर दिया। अलग–अलग थीम पर आधारित समूह नृत्यों के साथ-साथ एकल प्रस्तुतियों ने भी खूब तालियां बटोरीं। छात्रों की ऊर्जा और उत्साह पूरे कार्यक्रम का केंद्र बिंदु रहा।
कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण रहा मिस और मिस्टर फ्रेशर का चयन प्रतियोगिता। प्रतिभागियों ने रैंप वॉक किया और निर्णायकों द्वारा पूछे गए सवालों का आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिया। उनकी प्रतिभा, व्यक्तित्व, और प्रस्तुति शैली के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया। विजेताओं को मंच पर सम्मानित किया गया और उन्हें ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
फ्रेशर्स पार्टी ने छात्रों को एक-दूसरे से परिचित होने, अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और नए माहौल में आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर दिया। पूरे कार्यक्रम में उत्साह, उमंग और रचनात्मकता का शानदार मेल देखने को मिला।