उत्तराखंडऋषिकेश

बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने जन्मदिन पैतृक गांव में मनाने का संदेश दिया

कहा—पलायन रुकेगा और रिवर्स पलायन को मिलेगा बढ़ावा

बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने अपने 46वें जन्मदिन पर संदेश दिया कि सभी लोग अपना जन्मदिन पैतृक गांव में मनाएं, इससे गांवों से हो रहा पलायन रुक सकेगा और रिवर्स पलायन को बढ़ावा मिलेगा।

द्विवेदी रविवार को अपने पैतृक गांव खोबरा पहुंचे, जहां माता श्यामसुदरी देवी मंदिर देवडांडा, यमकेश्वर में पूजा-अर्चना और भंडारे का आयोजन किया गया। यमकेश्वर क्षेत्र के गरुड़ चट्टी, अमोली, भृगुखाल से लेकर खोबरा तक कार्यकर्ताओं, स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों ने ढोल-दमाऊं के साथ उनका भव्य स्वागत किया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर भी सुबह से ही जन्मदिन की बधाइयों का सिलसिला चलता रहा। यमकेश्वर क्षेत्र की जनता ने उनके दीर्घायु और निरंतर सेवाभावपूर्ण नेतृत्व की कामना की।

देविदांडा में आयोजित जन्मदिन समारोह में भाजपा पदाधिकारियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और जनप्रतिनिधियों ने कहा कि बीकेटीसी अध्यक्ष द्वारा मंदिर समिति के कार्यों में पारदर्शिता और तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए की गई पहल से देवभूमि की धार्मिक आस्था को नई ऊर्जा मिली है।

उन्होंने बताया कि हेमंत द्विवेदी की सक्रियता के कारण यमकेश्वर क्षेत्र के विकास कार्यों को गति मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्षों से लंबित सिंगटाली पुल निर्माण के लिए प्राथमिकता के साथ बजट मंजूर किया, जिससे क्षेत्रीय विकास को नई दिशा मिली।

अपने संबोधन में बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि पितरों के आशीर्वाद से देवभूमि की सेवा करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि उत्तराखंड के गांव विकसित हों और इसके लिए पलायन रोकना अत्यंत आवश्यक है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसी दिशा में दृढ़ संकल्प के साथ कार्य कर रहे हैं।

द्विवेदी ने बताया कि वह ग्रामीण स्तर पर पर्यटन और तीर्थाटन के विकास के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न संस्थाओं और कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मानित किए जाने पर आभार व्यक्त किया।

पूजा-अर्चना के बाद देवडांडा में विशेष भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया। पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल रहा। महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने मिलकर भंडारे का संचालन किया और द्विवेदी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, दायित्वधारी ऋषि कंडवाल, प्रदेश संगठन मंत्री मीरा रतूड़ी, जिला पंचायत सदस्य बचन सिंह बिष्ट, प्रमिला बलूनी, भाजपा जिला मंत्री नवनीत राजपूत, जिलामंत्री गजेन्द्र नागर, प्रदेश मंत्री भरत लाल, मंडल अध्यक्ष अनिल रावत, त्रिवेद्र नेगी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़, पुजारी अनिल बर्थ्वाल, पुजारी किरण कुमार लखेड़ा, छात्र संघ अध्यक्ष आयुष बडोला, प्रधान विनीता लखेड़ा, प्रधान नीरज कुकरेती, पूर्व प्रधान सुनीता रावत, विमला जखमोला, ममता देवी, दीपा देवी, मनमोहन नेगी समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!