उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून: उत्तराखंड निवास में भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण दल से मिले सीएम धामी

देहरादून, 17 नवंबर 2025: नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड निवास में भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम 2025 के तहत देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं ने सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को समय प्रबंधन, आत्मविश्वास और निरंतर प्रयास के महत्व पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया।

मुख्यमंत्री धामी ने छात्रों से बातचीत करते हुए कहा कि मनुष्य के अंदर अपार क्षमता और असीम शक्ति है। स्वामी विवेकानंद के विचारों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सफलता पाने के लिए सबसे जरूरी है — स्वयं पर विश्वास, लक्ष्य के प्रति एकाग्रता और सतत प्रयास। उन्होंने कहा कि यदि छात्र समय को सही दिशा में लगाना सीख जाएँ और अपनी गलतियों को सुधारने की आदत विकसित कर लें, तो भविष्य में उन्हें बेहतर परिणाम निश्चित रूप से प्राप्त होंगे।

सीएम धामी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि भारत दर्शन जैसे कार्यक्रम न केवल ज्ञान बढ़ाते हैं, बल्कि छात्रों को देश की विविध संस्कृति, प्रशासनिक ढांचे और विकास कार्यों को करीब से समझने का अवसर भी देते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण युवाओं के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

मुख्यमंत्री ने उपस्थित शिक्षकों और दल से जुड़े अधिकारियों को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसी पहलें युवाओं को बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने का साहस देती हैं। उन्होंने छात्रों को जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने, अनुशासन बनाए रखने और कौशल विकास पर भी ध्यान देने की सलाह दी।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने मुख्यमंत्री से शिक्षा, करियर और सरकारी योजनाओं को लेकर कई सवाल भी पूछे, जिनका जवाब मुख्यमंत्री ने सरलता और स्पष्टता से दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button