उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड: कार्बेट टाइगर रिजर्व में फुल डे सफारी का प्रस्ताव, पर्यटक दिनभर कर सकेंगे ‘राजा’ और ‘गजराज’ का दीदार

देहरादून, 17 नवंबर 2025: कार्बेट टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के लिए बड़ा बदलाव होने जा रहा है। पहली बार पूरे दिन की सफारी शुरू करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए रिजर्व प्रशासन की ओर से विस्तृत प्रस्ताव वन मुख्यालय को भेजा गया है। प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद देश-विदेश से आने वाले पर्यटक बाघों और हाथियों समेत अन्य वन्यजीवों को पूरे दिन करीब से देखने का अनुभव ले सकेंगे।

फिलहाल कार्बेट टाइगर रिजर्व में दो शिफ्टों में डे सफारी उपलब्ध है—

सुबह: 6:00 बजे से 10:00 बजे तक

दोपहर/शाम: 2:30 बजे से 6:30 बजे तक

इसके अलावा पर्यटकों के लिए नाइट स्टे की सुविधा भी मौजूद है, जिसके माध्यम से वे वन्यजीवों की गतिविधियों को और नजदीक से समझ पाने का अवसर पाते हैं।

रिजर्व प्रशासन का मानना है कि फुल डे सफारी से न केवल पर्यटकों का अनुभव समृद्ध होगा, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। पूरे दिन चलने वाली सफारी के दौरान पर्यटक जंगल की गहराई में विभिन्न जोन का भ्रमण कर सकेंगे। इससे वन्यजीवों के प्राकृतिक व्यवहार का अवलोकन भी अधिक स्पष्ट रूप से हो पाएगा।

वन विभाग द्वारा प्रस्ताव को विस्तारपूर्वक तैयार किया गया है, जिसमें सुरक्षा, ट्रैफिक नियंत्रण, मार्ग निर्धारण और पर्यावरणीय प्रभाव जैसे सभी पहलुओं पर विचार किया गया है। वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि यदि प्रबंधन और निगरानी बेहतर ढंग से की जाए, तो फुल डे सफारी पर्यटन विकास में एक नया आयाम जोड़ सकती है।

प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी, जिसके बाद बुकिंग व्यवस्था और शुल्क संरचना भी निर्धारित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button