
ऋषिकेश: हरिद्वार–देहरादून रेल मार्ग पर एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां ट्रेन की चपेट में आने से एक शिशु हाथी की मौत हो गई। घटना सुबह मोतीचूर–रायवाला स्टेशन के बीच राजाजी टाइगर रिजर्व की हरिद्वार रेंज में हुई। जानकारी के अनुसार हाथियों का झुंड ट्रैक पार कर रहा था, तभी हरिद्वार से देहरादून जा रही हावड़ा एक्सप्रेस वहां पहुँच गई और शिशु हाथी उसकी चपेट में आ गया।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी। हादसे के बाद हरिद्वार–देहरादून रेल खंड पर ट्रेन संचालन प्रभावित हुआ। देहरादून से आनंद विहार जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस और उपासना एक्सप्रेस को रायवाला स्टेशन पर रोकना पड़ा।
वन विभाग पशु की मौत के कारणों और सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहा है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।