
देहरादून, 2 नवम्बर 2025: राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता का आयोजन युवा कल्याण विभाग उत्तराखण्ड के राज्य स्तरीय युवा कौशल विकास एवं विभागीय प्रशिक्षण केन्द्र, आमवाला में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप्ति सिंह, महानिदेशक/राज्य परियोजना निदेशक, विद्यालयी शिक्षा/समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड ने किया। प्रतिभागियों के मूल्यांकन के लिए तीन निर्णायकों को आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम के आरम्भ में डॉ. मुकुल कुमार सती, निदेशक/अपर राज्य परियोजना निदेशक, माध्यमिक शिक्षा/समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड ने सभी प्रतिभागियों और उनके साथ आए शिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि बैण्ड संचालन अनुशासन और समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रतियोगिता में 17 टीमों ने प्रतिभाग किया है और अगले वर्ष इससे अधिक टीमों की सहभागिता सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा।
महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा ने अपने सम्बोधन में सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं तथा टीम प्रभारियों को शुभकामनाएं दीं और निर्णायक मंडल का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि बैण्ड प्रतियोगिता मानसिक और शारीरिक समन्वय का बेहतरीन प्रदर्शन है तथा सामूहिक अनुशासन को प्रदर्शित करती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि छात्र-छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के बाद राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। उत्साह बढ़ाने के लिए महानिदेशक तथा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा ने सभी टीमों के साथ समूह फोटो भी खिंचवाए।
कार्यक्रम की शुरुआत मार्शल स्कूल, पौड़ी की टीम ने ‘‘बेडू पाको बारह मासा’’ धुन से की, जिसने पूरे वातावरण को संगीतमय बना दिया। इसके बाद गायत्री विद्या मंदिर, हरिद्वार के छात्रों ने विभिन्न धुनों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। तत्पश्चात अन्य सभी टीमों ने भी अपनी-अपनी प्रस्तुतियों से प्रभावित किया। प्रतियोगिता ब्रास बैण्ड (बालक एवं बालिका) तथा पाइप बैण्ड (बालक एवं बालिका) की चार श्रेणियों में आयोजित की गई।