उत्तराखंडदेहरादून

मसूरी में 20 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास, मंत्री गणेश जोशी ने दी बड़ी सौगात

देहरादून, 06 दिसम्बर: मसूरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को लगभग 20 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया। सालावाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्री जोशी ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत की, जिनमें शामिल हैं—

  • सालावाला पुल से विजय कॉलोनी पुल तक मुख्य मार्ग के अपग्रेडेशन का कार्य
    (लागत: ₹1171.56 लाख)

  • रिंग फेंस कार्यक्रम के अंतर्गत रविन्द्रपुरी, देहरादून सीवरेज योजना
    (लागत: ₹269.38 लाख)

  • जिला पंचायत क्षेत्र चंद्रोटी की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आंतरिक सड़कों का निर्माण कार्य
    (लागत: ₹472.81 लाख)

गणेश जोशी ने इन विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं को मजबूत बनाना है।

उन्होंने कहा कि सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है और वे क्षेत्र की जनता के बीच एक मंत्री या विधायक की तरह नहीं, बल्कि एक भाई और बेटे के रूप में कार्य करते हैं। जोशी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार गरीब कल्याण और महिला सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही हैं। स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा रहा है तथा प्रदेश में अब तक 1.65 लाख ‘लखपति दीदी’ तैयार हो चुकी हैं।

कार्यक्रम में भाजपा की प्रदेश मंत्री नेहा जोशी, सुरेंद्र राणा, भूपेंद्र कठेत, आर.एस. परिहार, पूनम नौटियाल, मोहन बहुगुणा, सत्येंद्र नाथ, लक्ष्मण सिंह रावत, ज्योति कोटिया, किरन, निर्मला थापा, वंदना बिष्ट, संध्या थापा, मदन सिंह पुंडीर, रेनू शर्मा, महेंद्र प्रताप, नैन सिंह पंवार समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button