उत्तराखंडदेहरादून

C2C लीडरशिप क्रिएटर्स मीट में सीएम ने किया पांच महिला उद्यमियों को सम्मानित

देहरादून, 2025: C2C Leadership और Kedar Beyond Creations द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ‘Uttarakhand Creators Meet – 2025’ का भव्य आयोजन देहरादून में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में देश–प्रदेश के सैकड़ों कंटेंट क्रिएटर्स, डिजिटल उद्यमी, ब्लॉगर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध जागर गायक श्री प्रीतम भरतवाण के मनमोहक प्रस्तुतीकरण से हुई, जिसने पूरे वातावरण को उत्साह और सांस्कृतिक ऊर्जा से भर दिया।

महिला उद्यमिता को सम्मान

कार्यक्रम में उत्तराखण्ड की प्रतिभाशाली और उभरती महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 5 Women Entrepreneur Awards प्रदान किए गए। सम्मानित महिलाएँ—
• ज्योति डबराल
• नलिनी गुसाईं
• गायत्री
• कंचन जडली
• शशि बहुगुणा रतूड़ी
• स्वाति सिंह

इन सभी महिलाओं को राज्य में उद्यमिता, नवाचार एवं अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावशाली योगदान हेतु सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी के प्रमुख वक्तव्य
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने युवा क्रिएटर्स के साथ खुले संवाद में भाग लिया और इसे “युवा सोच और डिजिटल ऊर्जा का संगम” बताया।

उन्होंने ‘Viksit Bharat – Shreshth Bharat @2047’ में उत्तराखण्ड की भूमिका पर पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि—

“विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब हर जिला, हर गांव और हर ब्लॉक सशक्त होगा। उत्तराखण्ड सरकार इसी दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।”

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया ने जनता और सरकार के बीच एक सशक्त सेतु तैयार किया है, जिससे प्रशासन अधिक संवेदनशील और जवाबदेह हुआ है।

कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थितियाँ
• मुख्य सचिव – श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम
• डीजी सूचना – श्री बंशीधर तिवारी
• जागर गायक – श्री प्रीतम भरतवाण
• देश भर से आए वरिष्ठ और युवा कंटेंट क्रिएटर्स

C2C Leadership और Kedar Beyond Creations
दोनों संगठनों का लक्ष्य उत्तराखण्ड में एक सशक्त, जागरूक और सकारात्मक डिजिटल क्रिएटर इकोसिस्टम तैयार करना है, जो राज्य की संस्कृति, पर्यटन, उद्यमिता और विकास को राष्ट्रीय तथा वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिला सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button