उत्तराखंडऋषिकेशदेहरादून

ऋषिकेश से दो किशोरियाँ लापता : महिला आयोग ने लिया संज्ञान, पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश

दिनांक : 12 दिसंबर 2025: लक्ष्मण झूला, ऋषिकेश क्षेत्र से ट्यूशन के लिए निकली 13 और 14 वर्षीय दो नाबालिग किशोरियों के लापता होने के मामले में उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने स्वतः संज्ञान लेते हुए पुलिस को तत्काल और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने सीओ ऋषिकेश को मामले पर शीघ्र फॉलोअप, हर सूचना पर तुरंत कार्रवाई और दोनों नाबालिगों को जल्द से जल्द सकुशल बरामद करने के कड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों किशोरियाँ किसी लड़के के संपर्क में थीं। पुलिस उसके मोबाइल लोकेशन एवं कॉल डिटेल्स ट्रेस कर रही है। जानकारियों के अनुसार, दोनों जानकी पुल से विक्रम में बैठकर रेलवे स्टेशन पहुँचीं, जहाँ उन्होंने ट्रेन में कपड़े बदले। उनकी अंतिम लोकेशन रामनगर में पाई गई है। पुलिस की टीमें वहां सक्रिय रूप से खोजबीन कर रही हैं।

राज्य महिला आयोग ने कहा है कि नाबालिग लड़कियों का किसी के बहकावे में घर से निकल जाना गंभीर चिंता का विषय है। आयोग ने अभिभावकों से बच्चों की गतिविधियों, उनकी ऑनलाइन तथा ऑफलाइन मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान देने की अपील की है।

पुलिस का कहना है कि तकनीकी सर्विलांस जारी है और दोनों किशोरियों को शीघ्र ही सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।


शॉर्ट, क्रिस्पी कैप्शन (आपके पोर्टल/सोशल मीडिया के लिए)

ऋषिकेश से दो नाबालिग लापता—महिला आयोग सख्त, पुलिस अलर्ट

किशोरियाँ गायब: महिला आयोग का संज्ञान, तेज़ रफ़्तार में पुलिस जांच

ट्यूशन को निकली दो लड़कियाँ लापता—रामनगर तक पहुंचा सुराग

महिला आयोग सक्रिय: लापता किशोरियों की खोज तेज़

ऋषिकेश में दो नाबालिग लापता—कॉल डिटेल्स से मिले महत्वपूर्ण संकेत

ट्यूशन से लापता दो छात्राएँ—पुलिस को कड़े निर्देश

लड़के से संपर्क का खुलासा—किशोरियों की तलाश तेज

महिला आयोग की चेतावनी—बच्चों की गतिविधियों पर रखें नज़र

रामनगर में मिली अंतिम लोकेशन—पुलिस टीमों की सक्रिय तलाश

लापता किशोरियों पर आयोग की सख्ती—जल्द बरामदगी के निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button