
फुटबॉल जगत के सुपरस्टार और अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी लियोनल मेसी 14 साल बाद भारत पहुंचे हैं। इससे पहले मेसी ने साल 2011 में भारत का दौरा किया था। शनिवार तड़के 2:26 बजे लियोनल मेसी कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका जोरदार और भव्य स्वागत किया गया।
मेसी के आगमन की खबर मिलते ही हजारों प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट के बाहर जमा हो गए। देर रात होने के बावजूद फैंस का उत्साह देखने लायक था। भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा कारणों से मेसी को वैकल्पिक मार्ग से एयरपोर्ट से बाहर निकाला गया।
लियोनल मेसी के भारत आगमन से फुटबॉल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। कोलकाता में उनके स्वागत को लेकर विशेष आयोजन और जश्न की तैयारियां भी की गई हैं।
गौरतलब है कि 2011 में मेसी ने कोलकाता का दौरा किया था, जहां उन्होंने सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए फ्रेंडली मुकाबले में हिस्सा लिया था। उस मैच में अर्जेंटीना ने वेनेजुएला को 1-0 से हराया था।
इस बार मेसी मियामी से दुबई होते हुए कोलकाता पहुंचे हैं। 2022 फीफा वर्ल्ड कप विजेता कप्तान को देखने के लिए प्रशंसकों में खासा उत्साह नजर आया।