
देहरादून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर द्वारा थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित शिवालिक इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद एंड रिसर्च में नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, नशे के दुष्प्रभाव तथा एंटी रैगिंग से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने छात्रों को साइबर ठगी के बढ़ते मामलों से अवगत कराते हुए अंजान व्यक्तियों के साथ अपनी व्यक्तिगत जानकारी, ओटीपी, पासवर्ड, बैंक विवरण आदि साझा न करने की सलाह दी।
छात्रों को साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930, cybercrime.gov.in एवं एनसीआरपी पोर्टल के बारे में जानकारी दी गई और बताया गया कि किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत शिकायत दर्ज कराएं। साथ ही छात्रों से अपील की गई कि वे अपने परिजनों और आसपास रहने वाले लोगों को भी साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करें।
कार्यक्रम के दौरान नशे के दुष्प्रभावों पर विस्तार से चर्चा करते हुए युवाओं को इससे दूर रहने का संदेश दिया गया। इसके साथ ही एंटी रैगिंग के विषय में जानकारी देते हुए रैगिंग को कानूनी अपराध बताते हुए इसके दुष्परिणामों से भी अवगत कराया गया।
दून पुलिस द्वारा इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से युवा वर्ग को सुरक्षित, स्वस्थ और जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।