
देहरादून: सुद्धोवाला क्षेत्र में टोंस नदी में हो रहे बेतहाशा खनन को लेकर त्रिलोकपुरम कॉलोनी के निवासियों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि खनन गतिविधियों के कारण नदी का प्राकृतिक प्रवाह कॉलोनी की ओर मोड़ा जा रहा है, जिससे बाढ़ का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।
इस मुद्दे को लेकर कॉलोनीवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि खनन कार्य पर शीघ्र रोक नहीं लगाई गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
स्थानीय लोगों के अनुसार, वर्षाकाल समाप्त होने के बाद खनन सामग्री के चुगान की अनुमति की आड़ में नदी क्षेत्र में अनियंत्रित खुदान किया जा रहा है। आरोप है कि मानकों की अनदेखी कर किए जा रहे खनन से नदी की धारा से छेड़छाड़ की जा रही है, जिससे कॉलोनी और आसपास के इलाकों में भविष्य में भारी जान-माल के नुकसान की आशंका उत्पन्न हो गई है।
उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष मानसून के दौरान टोंस नदी में आई भीषण बाढ़ ने नंदा की चौकी स्थित पुल को क्षतिग्रस्त कर दिया था। उस दौरान खनन कार्य में लगी एक ट्रैक्टर-ट्राली भी बह गई थी, जबकि बाढ़ की घटनाओं में जनहानि की भी सूचना मिली थी। उस समय भी स्थानीय लोगों ने अवैध और निर्धारित मानकों से अधिक खनन को बाढ़ की तबाही का प्रमुख कारण बताया था।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि टोंस नदी में हो रहे खनन की निष्पक्ष जांच कराई जाए और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी बड़ी आपदा को रोका जा सके।