नई दिल्ली में घने कोहरे का कहर, विजिबिलिटी 100 मीटर से कम, 152 फ्लाइट्स रद्द

नई दिल्ली। राजधानी नई दिल्ली में घने कोहरे ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। सुबह से ही हालात बेहद खराब बने हुए हैं और विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम आंकी जा रही है। प्रदूषण से पहले से ही जूझ रही दिल्ली की रफ्तार पर कोहरे ने आज पूरी तरह लगाम लगा दी। सड़कों से लेकर आसमान तक सिर्फ फॉग ही फॉग नजर आ रहा है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
हवाई और रेल संचालन पर गहरा असर
उत्तर भारत में ठंड के साथ बढ़ते घने कोहरे ने परिवहन व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है। दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में दृश्यता बेहद कम होने के कारण हवाई और रेल संचालन प्रभावित हुआ है। कई उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जबकि ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है। यात्रियों को लंबा इंतजार, यात्रा में देरी और शेड्यूल में बदलाव जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
Update issued at 11:05 hours.
Kind attention to all flyers!#Fog #FogAlert #DelhiAirport pic.twitter.com/g1EYVtwWzY— Delhi Airport (@DelhiAirport) December 19, 2025
दिल्ली एयरपोर्ट पर हालात सबसे गंभीर
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर कोहरे का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। अब तक कुल 152 उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं, जिनमें दो अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स भी शामिल हैं। गुरुवार को भी खराब दृश्यता के चलते 27 उड़ानों को रद्द करना पड़ा था, जिनमें 16 प्रस्थान और 11 आगमन वाली फ्लाइट्स थीं। आज सुबह से ही अधिकतर उड़ानें अपने निर्धारित समय से देरी से संचालित हो रही हैं और कई विमानों को रनवे पर लंबा इंतजार करना पड़ा।
CAT-III प्रणाली से हो रहा संचालन
एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार मौजूदा हालात में उड़ानों का संचालन CAT-III प्रणाली के तहत किया जा रहा है, जो बेहद कम दृश्यता में सुरक्षित टेक-ऑफ और लैंडिंग की सुविधा देती है। हालांकि, मौसम की गंभीरता को देखते हुए देरी और रद्दीकरण की संभावना अभी बनी हुई है।
यात्रियों से धैर्य रखने की अपील
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट के सभी टर्मिनलों पर ग्राउंड स्टाफ, हेल्प डेस्क और सूचना टीमें तैनात की गई हैं। लगातार अनाउंसमेंट और डिजिटल स्क्रीन के जरिए उड़ानों से जुड़ी जानकारी दी जा रही है। एयरपोर्ट प्रबंधन और एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर जांच लें और धैर्य बनाए रखें।