उत्तराखंडदेहरादून

जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: न्याय पंचायत दुधली में जन सुनवाई शिविर आयोजित

दुधली बहुउद्देशीय शिविर में 430 लाभार्थियों को मिला योजनाओं का लाभ

देहरादून: मुख्यमंत्री की पहल पर संचालित जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार, प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत विकासखंड डोईवाला की न्याय पंचायत दुधली में सोमवार को बहुउद्देशीय जन सुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर राजकीय इंटर कॉलेज दुधली में एसडीएम अपर्णा ढौडियाल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।

शिविर में विधायक बृजभूषण गौरोला, प्रमुख क्षेत्र पंचायत डोईवाला, भाजपा जिला अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में ग्रामीणों, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शिविर में भाग लेकर अपनी समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखीं।

जन सुनवाई के दौरान कुल 53 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 15 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। शिविर के माध्यम से 430 लाभार्थियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।

बहुउद्देशीय शिविर में पंचायतीराज विभाग द्वारा 25 परिवार रजिस्टर की नकल, 03 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र तथा 07 राशन कार्ड संबंधी समस्याओं का निस्तारण किया गया। समाज कल्याण विभाग ने 35 पात्र लाभार्थियों की किसान, विधवा, दिव्यांग एवं वृद्धावस्था पेंशन मौके पर स्वीकृत की।

इसके अलावा होम्योपैथिक विभाग ने 34, पशुपालन विभाग ने 16, कृषि विभाग ने 28 तथा उद्यान विभाग ने 07 लाभार्थियों को निःशुल्क सेवाएं प्रदान कीं। विद्युत विभाग ने 06 बिजली बिल संबंधी समस्याओं का समाधान किया, वहीं श्रम विभाग द्वारा 05 श्रमिकों के श्रम कार्ड बनाए गए।

प्राप्त शिकायतों में सबसे अधिक वन विभाग से जुड़ी 12 शिकायतें रहीं। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग की सड़कों से संबंधित 09, सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग की सुरक्षा दीवार और नहरों से जुड़ी 12, ग्राम्य विकास की 05 तथा पेयजल, विद्युत, राजस्व, परिवहन, स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित एक-एक शिकायत दर्ज की गई।

शिविर में न्याय पंचायत के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button