
चमोली: चमोली जिले के पोखरी क्षेत्र में सोमवार को एक जूनियर हाईस्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक दो भालू स्कूल परिसर में घुस आए। इस घटना से स्कूल में पढ़ रहे बच्चे और शिक्षक दहशत में आ गए। मामला जूनियर हाईस्कूल हरिशंकर का है, जहां भालुओं ने बच्चों पर हमला करने की कोशिश की।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक भालू स्कूल के बरामदे में बैठे छठवीं कक्षा के एक छात्र को उठाकर झाड़ियों की ओर ले गया। इस दौरान मौके पर मौजूद एक छात्रा ने साहस का परिचय देते हुए शोर मचाया और किसी तरह भालू से छात्र को छुड़ाने में मदद की, जिससे उसकी जान बच सकी। हालांकि इस हमले में छात्र और छात्रा दोनों घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
वहीं, दूसरे भालू ने स्कूल के एक कक्षा कक्ष में छिपे बच्चों पर हमला करने की नीयत से क्लासरूम का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया। गनीमत रही कि दरवाजा पूरी तरह नहीं टूटा और शिक्षक व ग्रामीणों के शोर के बाद भालू जंगल की ओर भाग गए।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई। स्कूल परिसर और आसपास के इलाकों में बच्चों और ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
गौरतलब है कि इस वर्ष चमोली जिले में भालू के हमलों में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 21 लोग घायल हुए हैं। खेत-खलिहानों, जंगलों और आंगनों तक सीमित रहने वाले भालू अब स्कूल परिसरों तक पहुंचने लगे हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
स्थानीय लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में नियमित गश्त, स्कूलों के आसपास सुरक्षा इंतजाम और भालू प्रभावित क्षेत्रों में ठोस कार्ययोजना लागू करने की मांग की है।