
देहरादून: प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार, प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत मंगलवार को कालसी ब्लॉक परिसर में वृहद बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता विशेष भूमि अध्याप्त अधिकारी/उप जिलाधिकारी स्मृता परमार ने की।
शिविर में ग्रामीणों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और जनसमस्याओं की सुनवाई कर मौके पर ही समाधान किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ग्रामीणों द्वारा कुल 19 शिकायतें प्रस्तुत की गईं, जिनमें जल संस्थान (01), सिंचाई (03), पंचायत राज (02), बाल विकास (01), विद्युत (01), लोक निर्माण विभाग (04), शिक्षा (01), राजस्व (04) तथा वन एवं कृषि विभाग (01-01) से संबंधित समस्याएं शामिल थीं। इनमें से 12 शिकायतों का तत्काल समाधान किया गया, जबकि शेष मामलों में संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
शिविर के माध्यम से कुल 1207 लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 195 लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाएं वितरित की गईं।

विभागवार लाभान्वित लाभार्थियों में कृषि (31), उद्यान (40), पशुपालन (375), डेयरी (63), पूर्ति विभाग (58), ग्राम्य विकास (12), राजस्व (161), युवा कल्याण (111), श्रम विभाग (51), पंचायती राज (26), सैनिक कल्याण (06), बैंकिंग सेवाएं (08), जल संस्थान (06) एवं सिंचाई विभाग (09) शामिल रहे।
शिविर में प्रमुख क्षेत्र पंचायत कालसी सावित्री चौहान, खंड विकास अधिकारी जगत पाल सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य, न्याय पंचायतों के ग्राम प्रधान, विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।