उत्तराखंडऋषिकेशदेहरादून

Laksar Firing Case: कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की एम्स ऋषिकेश में मौत

लक्सर फायरिंग मामले में घायल कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की इलाज के दौरान एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई। घटना के तीसरे दिन बुधवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। विनय त्यागी को गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही थी।

जानकारी के अनुसार, विनय त्यागी धोखाधड़ी के एक मामले में न्यायिक अभिरक्षा में था और उसकी लक्सर एसीजेएम कोर्ट में पेशी होनी थी। उसे पुलिस सुरक्षा में जेल से लक्सर कोर्ट लाया जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में दो अज्ञात बदमाशों ने पुलिस के वाहन पर अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

फायरिंग की इस घटना में विनय त्यागी को सीने, हाथ और गले में गोली लगी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के तुरंत बाद उसे प्राथमिक उपचार के बाद ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया, जहां उसकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी।

एम्स प्रशासन के अनुसार, विनय त्यागी का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था, लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव और गंभीर चोटों के चलते बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने उसकी मौत की आधिकारिक पुष्टि कर दी है।

घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस द्वारा हमलावर बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इस हमले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस एस्कॉर्ट पर भी सवाल उठने लगे हैं।

फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!